मुंबई वार्ता संवाददाता

डॉ. राममनोहर त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा डॉ. राममनोहर त्रिपाठी की जयंती के अवसर पर घाटकोपर पश्चिम हिमालय सोसायटी स्थित डॉ राममनोहर त्रिपाठी सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्याध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मो. आरिफ (नसीम) खान, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, बृजमोहन पांडे और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, दिनेश ठक्कर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में डॉ. राममनोहर त्रिपाठी के समाज में किए गए योगदान और उनकी विचारधारा पर चर्चा की गई। उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने और समाज कल्याण के लिए कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर, प्रभाकर जावकर, वजीर मुल्ला, गणेश चव्हाण, बल्ले सिंह, दिनेश मधुकुंटा, शिवकुमार तिवारी, राधिका पवार सहित भारी संख्या मे महिला और पुरुष उपस्थित थे.