मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

डोंबिवली के दावड़ी गांव में रहने वाले स्वास्तिक सुरेश मिश्रा एक सप्ताह पूर्व सुबह स्कूल के लिए घर से निकला लेकिन वह घर वापस नहीं आया.। ज्यादा देर होने पर परिवार के लोगों को चिंता होने लगती है और वे पास-पड़ोस की तलाश करने लगते हैं। लेकिन किसी को नहीं मिला।


स्कूल जाने पर पता चला कि बच्चा स्कूल नहीं आया। गायब हुए छात्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि स्वास्तिक मिश्रा एक होनहार छात्र है। स्वास्तिक के परिवार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। दुख की बात यह है कि स्वास्तिक को गायब हुए 6 से 7 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस को इस बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है। परिजन लगातार स्वास्तिक मिश्रा की तलाश कर रहे हैं। जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है स्वास्तिक के परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि कल्याण डोंबिवली में इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले भी हैं। स्वास्तिक मिश्रा कक्षा आठ का होनहार छात्र है। यहां से लेकर गांव तक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिवार के लोग प्रतिदिन मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाकर थक गए है। यदि किसी सज्जन को स्वास्तिक मिश्रा के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया इस मो.नं. 7007308937/9920070327 पर संपर्क करें।