श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

तड़ीपारी के दौरान इलाके में गैर कानूनी ढंग से घूम रहे कुख्यात अपराधी फैसल महमूद कयुम उर्फ फैसल घाची को जे जे मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


पुलिस उप निरीक्षक आसिफ संदे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलीं थी कि तडीपार आरोपी फैसल घाची अवैध तारीके से इलाके में घूम रहा है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर क्रमांक 496/24 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है और उसे पुनः इलाके से बाहर कर दिया है.
ज्ञात हो कि फैसल घाची के ख़िलाफ़ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है और उसे इसी वर्ष फरवरी में डेढ़ साल के लिए तडीपार किया गया था.