मुंबई वार्ता/राजन बलसाने

तड़ीपार किए जाने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बाइक चोर को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


तड़ीपार आरोपी का नाम हितेश मोहन काटेजा है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की आठ एक्टिवा बरामद की हैं। जिनकी कुल कीमत करीब चार लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।
बतादें कि 25 मार्च को उल्हासनगर के कैंप नंबर चार से एक एक्टिवा चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को गाड़ी चुराते हुए देखा गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे खेमानी क्षेत्र के मच्छी मार्केट, ओटी सेक्शन से गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि आरोपी हितेश मोहन काटेजा के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसके चलते 24 जुलाई 2024 को उसे ठाणे जिला, मुंबई और मुंबई उपनगर से दो साल के लिए तड़ीपार किया गया था। बावजूद इसके, आरोपी ने तड़ीपार कानून का उल्लंघन करते हुए निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और तड़ीपार कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है।