मुंबई वार्ता संवाददाता

अशिहारा कराटे के महाराष्ट्र प्रमुख (प्रशिक्षक) दयाशंकर पाल के जन्म दिवस पर युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा समारोह का आयोजन कपिल क्लिनिक,केशव पाडा,पी.के.रोड,मुलुंड प.पर किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबूलाल सिंह,युवा ब्रिगेड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सचिनसिंह,डॉ.आर.एम.पाल (शिक्षाविद), शरीफ खान,(अध्यक्ष समता हाकर्स युनियन),समाज सेवक मैथ्यु चेरियन,राकेश मिश्रा(शिक्षाविद) ने शाल एवम पुष्पगुच्छ देकर केक काटकरशुभकामनायें प्रदान किया।