मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

गोवंडी के देवनारपाड़ा हिंदू स्मशान भूमि में काफी समय से अंधेरे का साम्राज्य व्याप्त है। बिजली की सुविधा न होने से देर रात शवों को अंत्य संस्कार के लिए लाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्मशान भूमि की सुरक्षा दीवार जगह जगह जर्जर हो चुकी है इस कारण मनपा एम पूर्व के स्वास्थय विभाग अधिकारी से जाने माने युवा समाजसेवक राजेंद्र नगराले ने दीवार की सुरक्षा दीवार को बनाने और विद्युत की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
मनपा एम पूर्व के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को लिखे पत्र में समाजसेवक राजेंद्र नगराले ने बताया कि बिजली के अभाव के कारण देवनारपाड़ा हिंदू स्मशान भूमि में अंधेरा छाया रहता है और वहां रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हुआ करता है इसके अलावा स्मशान भुमि की सुरक्षा दीवार जर्जर हो चुकी है। इस कारण देवनारपाड़ा हिंदू स्मशान भूमि में बिजली व्यवस्था और सुरक्षा दीवार बनाना अत्यंत जरूरी है।