दैनिक कार्यों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए ‘एआई अनज़िप्ड’ पुस्तक उपयोगी – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.

Date:

● मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों पुस्तक का विमोचन

मुंबई वार्ता संवाददाता

‘एआई अनज़िप्ड’ (AI Unzipped) पुस्तक के माध्यम से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग दैनिक कार्यों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। यह पुस्तक आधुनिक एआई तकनीकों, छात्रों, छात्राओं और दैनिक कार्यों में एआई के उपयोग के तरीकों को समझाने में सहायक होगी, ऐसा मत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों ‘एआई अनज़िप्ड’ पुस्तक का विमोचन सह्याद्री अतिथिगृह में किया गया। यह पुस्तक रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. डॉ. अपूर्वा पालकर द्वारा लिखी गई है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, प्रकाशक मंदार जोगलेकर, डॉ. अमित जाधव, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेंद्र तलवारे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ‘एआई अनज़िप्ड’ पुस्तक में एआई के माध्यम से कार्यक्षमता बढ़ाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता की नवीनतम तकनीकों, उद्योग, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा आदि क्षेत्रों में एआई के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही, इसमें 500 से अधिक ओपन-सोर्स टूल्स और प्रोग्राम्स की जानकारी शामिल है, जिससे महिलाओं, छात्रों और आम नागरिकों को एआई अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पुस्तक के लेखन के लिए डॉ. अपूर्वा पालकर को बधाई दी और रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय द्वारा “Code Without Barriers” और “AI Initiative with Microsoft” जैसे कार्यक्रमों की सराहना की, जिनमें 10,000 छात्राओं और महिलाओं को एआई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महिलाओं, छात्रों, नवोद्यमियों और शोधकर्ताओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

औरंगजेब की मजार पर सख्त पहरा।

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता रमजान का आखिरी शुक्रवार को लेकर...

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...