सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता
नवी मुंबई के तुर्भे में टोरेस नामक कंपनी सैकड़ों लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है । निवेशक अब कंपनी के बाहर बैठकर पश्चाताप कर रहे हैं ।
घोटाले का शिकार हुए लोगों ने बताया कि टोरेस नामक कंपनी के लोगो ने उनसे संपर्क कर निवेश करने की सलाह दी थी और बताया गया था कि यदि कोई भी व्यक्ति उनकी बैंक में निवेश करेगा तो बैंक की तरफ से उसे हर सप्ताह 10 प्रतिशत ब्याज वापस दिया जाएगा । इस झांसे में आकर कई लोगों ने निवेश भी कर दिया था लेकिन सोमवार की सुबह जब लोग कंपनी के बाहर गए तो उन्हें वहां पर ताला मिला। जिसके पश्चात लोगों ने उनके अन्य ब्रांचों में संपर्क करने का प्रयास किया क्योंकि शुरुआत में कंपनी के लोगो ने दावा किया था कि उनकी छह ब्रांचेस है । लेकिन अब पता चल रहा है कि उनकी सभी ब्रांचेज बंद हैं।