● नागपुर कोराडी परियोजना से हजारों महिलाओं को मिलेगा रोजगार
मुंबई वार्ता संवाददाता

महिला आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से नागपुर के कोराडी क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक आधुनिक गारमेंट सेंटर की स्थापना की जा रही है। इस केंद्र के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण, वजीफा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना को शीघ्र शुरू करने के लिए एक ही निविदा प्रक्रिया अपनाई जाए और परियोजना शुरू कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस संदर्भ में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती आदिती तटकरे ने निर्देश दिए हैं।
राजस्व मंत्री एवं नागपुर जिले के पालकमंत्री श्री चंद्रकांत बावनकुळे ने महिलाओं को नियमित प्रशिक्षण और वजीफा देने की मांग की थी।महिला आर्थिक विकास महामंडल के अंतर्गत नागपुर जिले की स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु वस्त्र प्रसंस्करण परियोजना, निर्माल्य (पूजन उपरांत बची सामग्री) से अगरबत्ती निर्माण, प्रदूषणरहित कलमकारी व वस्त्र प्रसंस्करण परियोजना, सैनेटरी नैपकिन निर्माण परियोजना आदि विषयों पर मंत्रालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था।
इस बैठक में मंत्री आदिती तटकरे ने मार्गदर्शन किया।बैठक में सचिव डॉ. अनुपकुमार यादव, महिला आर्थिक विकास महामंडल की प्रबंध निदेशक श्रीमती नयना गुंडे, विभाग के सह सचिव वी. आर. ठाकुर तथा महाप्रबंधक रविंद्र सावंत उपस्थित थे।
मंत्री तटकरे ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला आर्थिक विकास महामंडल कार्य कर रहा है। नागपुर के कोराडी स्थित गारमेंट केंद्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। यह केंद्र जल्द से जल्द शुरू किया जाए और इसके लिए एकल निविदा प्रक्रिया अपनाई जाए। प्रशिक्षण छह माह का होगा और प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाला वजीफा समय पर प्रदान करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
इस केंद्र के माध्यम से लगभग 200 महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।इसके साथ ही, महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान, कोराडी ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर अगरबत्ती निर्माण यूनिट की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस यूनिट में अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण के माध्यम से लगभग 100 महिलाओं को प्रति माह 6 से 7 हजार रुपये की आय होगी।
साथ ही, प्रदूषणरहित कलमकारी और वस्त्र प्रसंस्करण परियोजना तथा सैनेटरी नैपकिन निर्माण परियोजना के माध्यम से भी हजारों महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इन सभी परियोजनाओं को तुरंत शुरू करने की दिशा में कार्यवाही की जाए, ऐसे निर्देश मंत्री तटकरे ने इस अवसर पर दिए।