सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

नागपुर पुलिस ने 440 मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया है. एक महीने में जब्त किए गए सभी 440 साइलेंसर नष्ट कर दिए गए जिनकी कीमत करीबन ३ लाख रुपए है .पुलिस ने संविधान चौक पर इस कार्रवाई का प्रदर्शन किया और बच्चों को भी यह कारवाही दिखाई गई.
इसके साथ ही पुलिस ने इस तरह से साइलेंसर मॉडिफाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस तरह से साइलेंसर का इस्तेमाल कर पटाखे फोड़ने जैसी आवाज निकलने वाले युवाओं के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें भी जानकारी दी जाएगी. इस संबंध में बच्चों को समझाया जाएगा कि इस तरह से पटाखे फोड़ने जैसी ध्वनि वाले साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगी।
पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल ने बताया कि यह अभियान शुरू हो चुका है और आगे भी जारी रहेगा। इस प्रकार की कर्कश आवाज करने वाले साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने बालों को बक्शा नहीं जाएगा.