सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

नागपुर के मार्टीन नागर मे हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. आत्महत्या करने से पहले पति पत्नी ने अपना वीडियो बनाया ,वीडियो बनाने के बाद उन लोगों ने उसे अपने मोबाइल के स्टेटस में रखा. सुसाइड नोट लिखा एवं शादी की सालगिरह के दिन उन्होंने आत्महत्या की. आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहनकर उन्होंने सुसाइड की है . सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. रिश्तेदारों ने बताया की शादी के 26 साल हो गए थे, लेकिन उन्हें कोई बच्चा नहीं था. आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी .
जरिपटका पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने बताया कि 54 वर्षीय मृतक जारील डसमोन ऑस्कर मोंनक्रीप और 45 वर्षीय पत्नी एनी जारील मोंनक्रीप ने आत्महत्या कर ली है. सुबह पुलिस को पड़ोसियों ने फोन करके इसकी सूचना दी. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि अपनी तकलीफ की वजह से वह लोग आत्महत्या कर रहे हैं. इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं रहेगा. शादी के 26 साल हो गए थे कोई बच्चा नहीं होने से काफी दुखी थे .पति भी 4 वर्षों से बेरोजगार था.पति पहले किसी सैफ का काम करता था .पत्नी हाउसवाइफ थी . आय का कोई जरिया नहीं थाबच्चे भी नहीं थे.