मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के 2 मामले महाराष्ट्र के नागपुर में पाए गए है . इस वायरस से ग्रसित मरीजों की उम्र 7 और 14 वर्ष है. दोनों ही बच्चे अपने घर पर है और घर पर ही इलाज के साथ आराम कर रहे है।
इन बच्चो का इलाज करने वाले डॉक्टर यश बनायित ने बताया की उनके पास ये दोनों बच्चे इलाज के लिए आये थे .इन्हे सर्दी, ख़ासी ,सरदर्द ,गलादर्द और बुखार जैसी परेशानी थी . जिसके बाद बच्चों का टेस्ट किया गया और वो HMPV पॉजिटिव पाए गए है . हालांकि ये बीमारी नयी नहीं है .2001 से ही ये बीमारी आ चुकी थी और भारत में भी देखी जाती रही है . इस बीमारी से कोई मौत नहीं होती ,इस लिए इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है .लेकिन जिस तरह से कोरोना में सावधानियां रखने के लिए बताया गया था ,ठीक उसी तरह इस बीमारी के दौरान भी ऐसी ही सावधानियां बरतनी चाहिए।”