मुंबई वार्ता संवाददाता

नागपुर की घटना पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कॉंग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा ,”नागपुर शहर में आज ( सोमवार) रात हुई पत्थरबाजी की घटना अनावश्यक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी नागपुरवासियों से अपील करता हूँ कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर विश्वास न करें।नागपुर शहर में पिछले कई वर्षों से सभी धर्मों के लोग प्रेम और सौहार्द्र के साथ रहते हैं।”
उन्होंने कहा कि यह शहर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृहनगर है, फिर भी यहां इतना तनाव पैदा होता है, पत्थरबाजी और आगजनी होती है, तो यह गृह विभाग की नाकामी को दर्शाता है।पिछले कुछ दिनों से राज्य मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री जानबूझकर भड़काऊ बयान देकर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा लगता है कि नागपुर में उनकी यह कोशिश सफल हो गई है। राज्य के सामने कई गंभीर समस्याएं है, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलना, सरकार द्वारा दिया गया कर्जमाफी का वादा पूरा न होना, लाडली बहनों से वादा की गई बढ़ी हुई राशि न मिलना और किसानों की आत्महत्याएं प्रमुख है । इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सत्ताधारी दल के नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे थे और नागपुर की घटना इसी का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि नागपुर हमेशा से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने वाला शहर रहा है। जब देश के अन्य हिस्सों में दंगे हुए, तब भी नागपुर में कभी कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई। रामनवमी के अवसर पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय एक साथ रथ खींचते हैं, ताजुद्दीन बाबा की दरगाह पर मुसलमानों से ज्यादा हिंदू दर्शन के लिए जाते हैं। राजनीतिक लाभ के लिए नागपुर को जलाने की साजिश हो रही है, जिसे हमें समझना चाहिए और शांति बनाए रखनी चाहिए। मैं नागपुर के सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वे सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।