मुंबई वार्ता संवाददाता
भिवंडी में मुंबई नाशिक हाइवे एक दर्दनाक वारदात हुई है। सड़क पर सोते समय एक 25 वर्षीय युवक को यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए रोड रोलर ने कुचल दिया।जिसके कारण उसकी मौका-ए-वारदात पर मौत हो गई।इस मामले में कोनगांव पुलिस ने रोलर चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार मुंबई नाशिक हाइवे पर स्थित बाबोसा कंपाउंड के पास ,मामा कंपाउंड के सामने मंगलवार की दोपहर 2:50 बजे प्रकाश कुमार लड्डू मंहतो (25) अपने कार्यस्थल पर खाना खाने के बाद सो रहा था। तभी रोड रोलर ऑपरेटर बसंत कुमार वर्मा ने बिना उसे देखे ही नियम कानून को ताक पर रखकर रोड रोलर को चालू कर दिया और सामने सो रहे युवक को रौंद दिया।जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची कोनगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु आईजीएम अस्पताल भेज दिया और मृतक के जीजा अमरेशकुमार ज्योतिषीय मंडल की शिकायत पर रोड रोलर ऑपरेटर के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1), 281 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालाकि उसे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की कलम 35(3) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर सकपाल कर रहे है।