श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

गर्मी के मौसम में जब ज्यादातर तालाब सूख जाते हैं तो प्यास बुझाने की सबसे बड़ी समस्या पक्षियों और जानवरों को होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेल्वे ने साबरमती रेल्वे शेड में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के अंतर्गत मिट्टी के कुंड वितरित किया है।


डीजल शेड साबरमती के रेल अधिकारी अशोक कुमार मीना, राजयश और सेव अर्थ सामाजिक संस्थाओं की मदद से पूरे साबरमती रेल्वे शेड में इस मिट्टी के कुंड को रखकर उसमें पानी रखने की व्यवस्था की गई है।


इससे पक्षियों के लिए पीने का पानी आसानी से उपलब्ध होगा।इस कार्य में J.C. बैंक निदेशक संजय सुरबली, कृणाल रबारी एवं टीम का विशेष योगदान रहा।