पक्ष-विपक्ष में बनी सहमति– कुछ तुम ठगो, कुछ हम ठगें ।

Date:

सुरेश मिश्र /कवि/मुंबई वार्ता

सपन सब साकार अब, कुछ तुम ठगो, कुछ हम ठगें

देश है लाचार अब,कुछ तुम ठगो कुछ हम ठगें।

जाति की बगिया अनूठी,बात की बगिया है झूठी,

बांटकर सबको निचोड़ा-देश टूटा, आस टूटी।

अब बचा क्या तुम बताओ,आग जन-जन में लगाओ,

हम तुम्हारी पोल खोलें-तुम कमी मेरी गिनाओ।

डर न मेरे यार अब, कुछ तुम ठगो कुछ हम ठगें।

क्या हमारा,क्या तुम्हारा,इत नदी है, उत इनारा,

कौन क्या ले करके आया-छोड़कर जाएगा सारा।

फिर कहां है श्राप इसमें,कौन कहता पाप इसमें,

चलो मिलकर बांट खाएं-हर कोई है बाप इसमें।

यही सच्चा *सार* अब,कुछ तुम ठगो कुछ हम ठगें।

ना समझ ही लड़ रहे हैं,हम कथानक गढ़ रहे हैं,

मोह माया जो तजे हैं -आज आगे बढ़ रहे हैं।

तुम हमारे,हम तुम्हारे,एक नदिया दो किनारे,

हम मिले तो समझ लेना-बांध बन जाएंगे सारे।

बन सिपहसालार अब,कुछ तुम ठगो कुछ हम ठगें।

बाप-बेटा, शिष्य-गुरुवर-मौलवी – बाबा हमारे,

डाक्टर, स्कूल मालिक-धरम पत्नी,पति को मारे।

ईद हो चाहे दिवाली,हर कदम पर है दलाली,

मां बेचारी सिसकती है,कर रहे बेटे जुगाली।

हैं सभी ठगहार अब,कुछ तुम ठगो कुछ हम ठगें।

मिल करें व्यापार अब,कुछ तुम ठगो कुछ हम ठगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सत्ता में शामिल होने का दिया प्रस्ताव !

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस...

नारियल तेल की कीमतों में आई तूफानी बढ़ोतरी।

■ दक्षिण के राज्यों में खाना पकाने के लिए...

काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत...

3 साल की बच्ची का अपहरण और हत्या के मामले का आरोपी 24 घंटों में गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस ने...