सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता
पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित शंकेश्वर नगर इलाके में रोशनी बिल्डिंग के कमरा नंबर 112 में एक परिवार परफ्यूम केमिकल का काम कर रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें से एक को इलाज के लिए वसई विरार सिटी नगर निगम अस्पताल में भर्ती कराया गया है . 3 घायलों को नालासोपारा पूर्व के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों के नाम:(1). महावीर वडेर(2). सुनीता वडेर(3). हर्षदा वाडेर(4). हर्ष वर्धन वडेर है.