मुंबई वार्ता संवाददाता

राजमाता अहिल्यादेवी होल्करजी की 300 वीं जयंती के अवसर पर पवई स्थित गणेश विसर्जन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके बाद घाट की पूजा की गई और राजमाता अहिल्यादेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पवई मंडळ अध्यक्ष महेश चौगुले जी ने किया |कार्यक्रम में जिल्हाध्यक्ष वीरेंद्र मात्रे , भाजप जेष्ठ नेते श्रीनिवास त्रिपाठी, जिल्हा उपाध्यक्ष रंजना राणे, विधानसभा महामंत्री रेश्मा चौगुले, वॉर्ड अध्यक्ष श्रीरामसुरत सिंग ,सत्यपाल मलिक, विलास सोहनी,वॉर्ड अध्यक्ष156 प्रवेश यादव, वार्ड 122, 156,157 के सभी पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।