जहीरशेख/ मुंबई वार्ता

पार्कसाइट पुलिस ने चोरी हुए 102 मोबाइल को हस्तगत कर संबंधित शिकायतकर्ताओं को हस्तांतरित किया है.
पार्कसाइट पुलिस थाने के अंतर्गत गत कई दिनों से चोरी हुए मोबाइल की जांच की जा रही थी. तांत्रिक जानकारी के आधार पर चोरी हुए 102 मोबाइल को बरामद किया गया था. मंगलवार को इन मोबाइल को संबंधित मोबाइल मालिकों को लौटाया गया है.
इसी प्रकार से 24 घंटों के अंदर एक घरफोडी मामले को सुलझाते हुए पार्क साईट पुलिस ने चोरी हुआ सोने का चैन बरामद कर शिकायतकर्ता को वापस दिया है.
सह पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ महेश पाटिल, पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती प्राची कार्ने के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई पार्क साईट पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष घाटेकर की टीम ने की है.