सतीश सोनी/मुंबई वार्ता
पुणे के हिंजवाड़ी में टेंपो में आग लगने से टेंपो जलकर खाक हो गया. इस टेंपो में सवार चार लोगों की मौत हो गई है।चारों एक ही कंपनी के कर्मचारी थे। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है ।
इस टेम्पो में व्योमा ग्राफ़िक्स कंपनी के कुल 12 कर्मचारी थे। हिंजवडी फेज वन के पास पहुंचते ही ड्राइवर को गाड़ी के नीचे से आग की लपटे और अचानक धुंआ निकलता दिखा ।उस समय, ड्राइवर और सामने का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया। लेकिन पिछला दरवाजा नहीं खुलने से चार अन्य यात्रियों की जलने से मौत हो गयी है। कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।