रवीन्द्र मिश्रा । मुंबई वार्ता

अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रबंधु सेवा समिति की ओर से मालाड पूर्व स्थित दिंडोशी पुलिस स्टेशन के पुरुष तथा महिला पुलिस कर्मियों को बरसात से बचने केलिए 500रेनकोट का वितरण किया गया ।
अग्रबंधु सेवा समिति मुंबई के पदाधिकारी कानबिहारी अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से प्रतिवर्ष समय समय पर समाज सेवा का कार्य चलता रहता है । इसी शृंखला में 28 जून शनिवार को दिंडोशी पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों को रेनकोट वितरण किया गया ।
संस्था अध्यक्ष अमरीश चंद्र अग्रवाल एवं ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ( मन्नू सेठ) की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्था के मानद मंत्री उदेश अग्रवाल, व कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल उपाध्यक्ष बृजमोहन ( बिरजू भाई) अग्रवाल तथा सुभाष अग्रवाल (गोकुल धाम) की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।