श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में चोरों का जबरदस्त दबदबा बढ़ा है। चोरी की घटनाओं को सुलझाना तो दूर योगी की पुलिस FIR तक नहीं लिख रही है।


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला स्थित भैरवपूर गाँव में एक दिन में 5 घरों में चोरी की वारदात हुई है। बक्शा थाने के अंतर्गत आने वाले गाँव में बंद पड़े घरों (जिनके मालिक दूसरे प्रदेशों में रहते हैं) के ताले टूट रहे हैं। चोर घरों में रखा बर्तन, चादर, बिस्तर तक चुरा ले जा रहे हैं।
इन अपराधों को रोकने और चोरों को गिरफ्तार करने की बजाय योगी आदित्य नाथ की पुलिस चोरी के वारदातों को पंजीकृत न करने की ओर विशेष ध्यान दे रही है।


जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक चैन की नींद सोये हुए हैं और चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।


