मुंबई वार्ता संवाददाता

पोईसर जिमखाना द्वारा आयोजित एक विशेष और जागरुकतापूर्ण उपक्रम में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों ने जिमखाना परिसर में पौधारोपण करके धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए हर नागरिक को अपना कर्तव्य निभाने का प्रशंसनीय संदेश दिया। इस अनोखे आयोजन के दौरान उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई और दिव्यांग बच्चों के साथ स्वयं भी पौधारोपण किया।


इन विशेष बच्चों को अपने मन के बेहद करीब बताते हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी ने दिव्यांग विशेष बच्चों के इस प्रयास की खुले मन से सराहना की।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पोईसर जिमखाना की यह विशेषता रही है कि खेल जगत के साथ-साथ हमेशा समाज हित में भी वह अनेक और विशेष आयोजन करता आया है। अब इस आयोजन में मुझे ‘विशेष’ प्रिय इन विशेष बच्चों के नन्हें-नन्हें हाथों से पौधारोपण करवाकर एक बड़ी सोच नागरिकों के बीच पहुंचा दी गई है कि अगर पर्यावरण असंतुलन से पृथ्वी को बचाना है तो धरती को हरियाली से आल्हादित और आक्षादित करने के लिए हर नागरिक को पौधारोपण की अपनी जिम्मेदारी शिद्दत से निभानी ही होगी। इन दिव्यांग विशेष बच्चों ने पौधारोपण के माध्यम से समाज को बेहद जागरुकतापूर्ण संदेश दिया है इसके लिए ये सभी विशेष बच्चे और उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित इस पौधारोपण अभियान के आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ डॉ. योगेश दुबे, माधुरी मलाकर, किरन पाल व जास्मिन पटेल सहित पोईसर जिमखाना के सभी पदाधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।