सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

1 मार्च को अहमदाबाद में कोलेब और नवभारत बुक पब्लिशिंग द्वारा दो रोचक पुस्तकों के विमोचन के लिए एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रसिद्ध लेखक प्रफुल शाह की अनूठी पुस्तक ‘सवाया भारत रत्न हरिसिंह नलवा’ और पत्रकार अनिल रावल के उपन्यास ‘खाकी मनी’ को पाठक जगत के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विद्वान, लेखक और इतिहासकार पद्मश्री डॉ. विष्णुभाई पंड्या ने इस अनूठे प्रयास के लिए प्रफुल्ल शाह की प्रशंसा की तथा उन्हें ‘सवाया भारत रत्न हरि सिंह नलवा’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। इस कहानी के नायक हरि सिंह नलवा हमारे गौरवशाली इतिहास का वह पन्ना हैं जिसे न तो खोला गया है और न ही जाना गया है। मशहूर फिल्म ‘उपकार’ के लोकप्रिय गीत ‘मेरे देश की धरती…’ में उनका नाम जरूर आता है। लेकिन यह पता लगाने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया कि वे कौन हैं। उस असाधारण नायक के अद्वितीय पराक्रम की यह कहानी इतिहास की याद दिलाती है।
विष्णुभाई ने यह भावना व्यक्त की कि हम सभी को अपने इतिहास के सभी पृष्ठों को पुनः लिखना होगा।महान रचनाकार मुकेशभाई सोजित्रा ने अनिल रावल के उपन्यास ‘खाकी मनी’ की प्रशंसा की। उन्होंने इसकी कथावस्तु और रहस्य की प्रशंसा की।लेखक प्रफुल शाह ने कहा, “मुझे सिर्फ उम्मीद ही नहीं, बल्कि विश्वास है कि मेरी यह पुस्तक भी पहले की तरह सभी पाठकों द्वारा सराही जाएगी।”
प्रफुल शाह की पुस्तक ‘कच्छ फाइल’ के नायक विपुल वैद्य और वरिष्ठ पत्रकार विनीत शुक्ला ने दोनों पुस्तकों का स्वागत किया।लेखक जिग्नेश अधयारू ने रोचक अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया। कवियित्री निशा पटेल और अभिनेता हितेश रावल के अलावा देवदत्त जानी, गोपी रावल, विरला राठौड़,गुणवंत राजगुरु, शैलेन्द्र वाघेला और प्रकाशक क्रुणाल शाह सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम के आकर्षण को बढ़ा दिया।