श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई के पवई इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें 4 महिला आरोपी हैं. इस बात की जानकारी पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांताक्रूज पुलिस थाने के अंतर्गत रहने वाले प्रवीन सोलंकी को कुछ दिन पहले एक टेलीफोन कॉल आया. टेलीफोनकर्ता ने उन्हें लोन देने का लालच दिया. लोन पाने की आशा में प्रवीन सोलंकी ने टेलीफोनकर्ता को प्रोसेसिंग फीस के रूप में रू 2.60 लाख दिए. काफी दिन बीत जाने के बाद भी लोन ने मिलने पर प्रवीन को मालूम हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. प्रवीन ने मामले की शिकायत सांताक्रूज पुलिस थाने में FIR क्रमांक 50/25 के अंतर्गत की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पवई के पवई प्लाजा मे छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाली 4 महिलाओं एवं 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 15 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 53 सिमकार्ड, 1 प्रिंटर बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सह पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर)सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त परम जीत सिंह दहिया, जोन-9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम , सहायक पुलिस आयुक्त मारुति पंडित के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई सांताक्रूज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव शिंगारे की टीम ने की है.