श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई पुलिस जोन 6 के पुलिसकर्मियों ने एक ऐसी गैंग का भंडाफोड़ किया है जो किराये पर फार्म हाउस लेकर बकरी पालन व्यावसाय की आड़ में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्टरी चला रहे थे। पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मारकर 12 किलो एमडी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और एमडी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस बात की जानकारी पूर्व प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ महेश पाटिल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 19 मार्च को एक आरोपी को मात्र 45 ग्राम एमडी समेत गिरफ्तार किया था। इस आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर गत 15 मई को पुलिस ने 5 अन्य आरोपियों को 6.689 किलो एमडी समेत गिरफ्तार किया। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कर्जत स्थित सांवली फार्म हाउस तक पहुंची.


इस फार्म हाउस पर पुलिस ने छापा मारा और 6 आरोपियों को 12 किलो एमडी ड्रग्स समेत गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इस फार्म हाउस से ड्रग्स बनाने का सामान और अन्य ड्रग्स बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल भी बरामद किए जिसकी कीमत रू 1 करोड़ बताई जा रही है।
पुलिस को इस मामले में अभी करीब 3 से 4 अन्य आरोपियों की भी तलाश है जो कि फरार है।पुलिस के अनुसार पकड़ी गई ड्रग्स फैक्टरी से हर सप्ताह करीब 25 किलो एमडी ड्रग्स बनाकर बेची जा रही थी। पकड़ी गई गैंग के लोग किराये पर फार्म हाउस लेकर उसमें एमडी ड्रग्स बनाया करते थे और लगभग हर 3 महीने बाद ड्रग्स फैक्टरी को किसी नए फार्म हाउस में शिफ्ट कर दिया करते थे।
■ सह पुलिस निरीक्षक मैत्रानंद विष्णु खंदारे की विशेष भूमिका
उल्लेखनीय है कि सह पुलिस निरीक्षक मैत्रानंद विष्णु खंदारे की विशेष भूमिका इस ड्रग्स फैक्टरी को पकड़ने और पूरे गैंग का पर्दाफाश करने में रही है।
पुलिस आयुक्त देवेन भारती, सह पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर महेश पाटिल, पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बाबशेट्टी, के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कुंभार, पुलिस निरीक्षक शमशेर तड़वी, सहायक पुलिस निरीक्षक खंदारे, पुलिस उपनिरीक्षक सुशांत साल्वी, गणेश कर्चे ,अजय गोल्हार , सहायक पुलिस उप निरीक्षक विजय वाणी एवं टीम ने की है।