श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

जे जे मार्ग पुलिस ने भेष बदलकर चोरों की टोह ली और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी हुए 53 मोबाइल बरामद किए हैं.
गत 1 मार्च को संदेश भुजबल भायखला से भिंडी बाजार बस में सफर कर रहे थे. उसी समय किसी चोर ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया. मामले संबंधी शिकायत जे जे मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कार्रवाई गई. मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई पुलिस उप निरीक्षक प्रशांत नरकर को . प्रशांत ने गोवंडी से कुलाबा के बीच भेष बदलकर कर 7-8 दिनों तक बसों में सफर किया. सफर के दौरान उन्होंने चोरों की टोह ली. उनकी जांच के आधार पर पुलिस ने बैंगनवाडी के पास जाल बिछाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद 5 आरोपियों के पास से 53 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पांचों गिरफ्तार आरोपियों अब्दुल कयूम अंसार उर्फ दरभंगा, हसन मोहम्मद हुसैन शेख, मोहम्मद वकील शेख, सिकंदर अन्वर शेख और मोहम्मद शोएब शेख से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सह पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर)सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिनव देशमुख, पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुढे, सहायक पुलिस आयुक्त तनवीर शेख के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई जे जे मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय काटे की टीम ने की है.