फिल्मी स्टाइल में पांच चोर गिरफ्तार , 53 चोरी के मोबाइल बरामद.

Date:

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

जे जे मार्ग पुलिस ने भेष बदलकर चोरों की टोह ली और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी हुए 53 मोबाइल बरामद किए हैं.

गत 1 मार्च को संदेश भुजबल भायखला से भिंडी बाजार बस में सफर कर रहे थे. उसी समय किसी चोर ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया. मामले संबंधी शिकायत जे जे मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कार्रवाई गई. मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई पुलिस उप निरीक्षक प्रशांत नरकर को . प्रशांत ने गोवंडी से कुलाबा के बीच भेष बदलकर कर 7-8 दिनों तक बसों में सफर किया. सफर के दौरान उन्होंने चोरों की टोह ली. उनकी जांच के आधार पर पुलिस ने बैंगनवाडी के पास जाल बिछाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद 5 आरोपियों के पास से 53 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए.

पांचों गिरफ्तार आरोपियों अब्दुल कयूम अंसार उर्फ दरभंगा, हसन मोहम्मद हुसैन शेख, मोहम्मद वकील शेख, सिकंदर अन्वर शेख और मोहम्मद शोएब शेख से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सह पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर)सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिनव देशमुख, पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुढे, सहायक पुलिस आयुक्त तनवीर शेख के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई जे जे मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय काटे की टीम ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

‘छावा’ फिल्म के कापीराइट उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज.

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता हाल ही में छत्रपति संभाजी...

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के जहाज एचएमएनजेडएस ते काहा का मुंबई दौरा.

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता न्यूजीलैंड के माननीय प्रधानमंत्री श्री क्रिस्टोफर...

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की याचिका.

● दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सुप्रीम कोर्ट के...