सैफ पर हमला करने वाला पकड़ा गया !
श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई के लीलावती अस्पताल की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि फिल्म स्टार सैफ अली खान की हालत स्थिर है. उन्हें ICU से निकालकर विशेष वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सैफ अली खान को आज थोड़ा सा चलाया गया. सैफ को दर्द कम हो रहा है. दो से तीन दिन तक उन्हें अस्पताल में रखकर देखरेख की जाएगी. अभी उनके ज़ख्मों पर इन्फेक्शन होने की संभावना है इसीलिए उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है. सैफ की हालत अब स्थिर है.
उधर पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स से मिलते जुलते चेहरे वाले एक शख्स को पकड़ा है. उसकी फोटो पहचान के लिए सैफ अली खान के पास भेजी गई है. अभी भी पुलिस ने आरोपी को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया है. हालाकि उससे पूछताछ की जा रही है.