बजट में शिवसेना को मिली सबसे कम धनराशि.

Date:

● बढ़ सकता है मनमुटाव.

मुंबई वार्ता/श्रीश उपाध्याय

महाराष्ट्र का बजट सामने आया तो एक बार फिर अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है. बजट में विभागों को जो धनराशियां मिली हैं, उसमें अजित पवार की पार्टी को एकनाथ शिंदे की शिवसेना से अधिक धनराशि मिली है. अजित पवार एक बार फिर बाजी मार ले गए हैं.

ज्ञात हो कि राज्य मंत्रिमंडल में भाजपा के मंत्रियों की संख्या सबसे अधिक है. इसलिए यह स्पष्ट है कि अधिकतम धनराशि भाजपा को ही मिलेगी. भाजपा विभागों को कुल 89,128 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं.

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खातों में कुल 56,563 करोड़ 45 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में सबसे कम धनराशि आई है.

शिवसेना के खाते में कुल 41,606 करोड़ 55 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि शिवसेना के विधायको की संख्या मंत्री अजित पवार की एनसीपी से ज्यादा हैं. जहां तक बात फंडिंग की है तो स्पष्ट हो गया है कि यह लड़ाई राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी ने जीत ली है. एनसीपी के पास वित्त मंत्रालय की चाभी है. यही वजह है कि एनसीपी अपने विभागों के लिए अधिक धन जुटाने में सफल रही है.

महागठबंधन सरकार में तीसरे स्थान पर रही एनसीपी को दूसरे स्थान पर रही शिवसेना से 14,957 करोड़ रुपये अधिक आवंटित किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...