मरकडवाडी/ मुंबई वार्ता संवाददाता

जहां भारत के पड़ोसी देशों में लोकतंत्र खत्म हो रहा है वहीं भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ग्रहण लगाने का काम चल रहा है। लोकतंत्र में मतदाता ही राजा है, मतदाता राजा का वोट ही चुराया जा रहा है। ऐसे में जनता के मन में ईवीएम मशीनों को लेकर संदेह है, इसलिए मरकडवाडी के लोगों ने मतपत्र पर वोट देने का निर्णय लेकर देश के लिए एक दिशा तय की है. यह वक्तव्य देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने निर्णय लिया है कि जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा जैसा एक बड़ा जन आंदोलन आयोजित किया जाएगा और इसकी शुरुआत मरकडवाडी से होगी और मांग की जाएगी कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार बरकरार रहना चाहिए और मतदान केवल मतपत्र पर ही होना चाहिए।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोलापुर जिले के मरकडवाड़ी का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की.
पूर्व विधायक रामहरि रूपनवार, पूर्व विधायक एवं राजीव गांधी पंचायत राज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, सोलापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पवार, सोलापुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष चेतन नरोटे, प्रो. यशपाल भिंगे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि ,”विधानसभा चुनाव में आश्चर्यजनक नतीजे देखने के बाद चुनाव प्रक्रिया पर ही संदेह पैदा हो गया है. मतदान के दिन शाम 5 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 58.33 प्रतिशत, उसी रात 11.30 बजे तक 65.2% और 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक 66.05% मतदान हुआ। चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मांग की गई है कि 76 लाख वोट कैसे बढ़े ? किन विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद लंबी कतारें थीं ? इसका वीडियो फुटेज पेश किया जाए, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
मरकडवाडी के योद्धाओं द्वारा लोकतंत्र को बचाने के लिए शुरू की गई लड़ाई में कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ मजबूती से खड़ी है। अब ग्राम सभाएं राज्य के अन्य गांवों से भी मतपत्र पर प्रस्ताव पारित कर चंदा मांग रही हैं. मरकडवाड़ी से शुरू हुई ये लड़ाई अब पूरे राज्य में फैल गई है. सांगली जिले के कोलेवाड़ी, रायगढ़ जिले के मानगांव समेत राज्य के कई गांवों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. यह लड़ाई अब मरकडवाडी की नहीं बल्कि देशव्यापी आंदोलन बनती जा रही है.
नाना पटोले ने यह भी कहा कि,” मरकडवाडी की लड़ाई की सारी जानकारी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दे दी गई है और वे जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा जैसी बड़ी यात्रा करने की सोच रहे हैं.जब मरकडवाडी के लोगों ने केवल मॉक पोलिंग कराने का निर्णय लिया तो सरकार घबरा गई और पुलिस की मदद से शोर को दबाने की कोशिश की। धारा 144 लागू कर दी गई है, कई लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. “
नाना पटोले ने राज्य के मुख्यमंत्री से भी बात करने का वादा किया है ताकि ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मामले तुरंत वापस लिए जाएं.