मुंबई वार्ता संवाददाता

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया।
पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जॉन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोडॉम ने पुष्टि की है कि उन्हें चाकू मारा गया है .चोर के साथ हुई झड़प में वे घायल हुए हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
लीलावती अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया गया है. 2 घाव काफी गहरे है. इसमें से एक घाव स्पाइन के काफी करीब हुआ है. नियो सर्जन डॉ नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ लीला जैन उनका ऑपरेशन कर रहे हैं .