मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई के बोरीवली इलाके में शराब की दुकानों के बाहर फुटपाथ पर , उद्यानों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों की मात्रा बढ़ गई है .
बोरीवली विधानसभा के भाजपा विधायक संजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा बोरीवली ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर पुलिस को ज्ञापन देकर शराब की दुकानों के बाहर, उद्यानों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


पुलिस को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं ने साफ कहा है कि यदि खुले आम ओपन बार पर कड़ाई से रोक नहीं लगाई गई तो महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं सड़क पर उतरकर आक्रामक पद्धति से आंदोलन करेंगी।