श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

लोकमान्य बाळ गंगाधर टिळक की जयंती की पूर्वसंध्या एवं महाराष्ट्रा के लाडले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा दिवस’ मनाते हुए भाजपा बोरिवली पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा की ओर से रक्तदान शिबिरांचे का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में आयोजन बोरिवली पश्चिम मंडल एवं बोरीवली पूर्व मंडळ ने भी पूरा सहयोग किया था ।


स्थानीय भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि, “भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने ‘रक्त दान है श्रेष्ठ दान’, को सच साबित कर दिया है। इस रक्तदान शिबिर में खून की २५० बोतलें इकठ्ठा की गई। बोरीवली ब्लड बैंक के सौजन्य से खून संकलन कर सही मायने में सेवा दिवस मनाया गया ।”


पूर्व सांसद गोपाळ शेट्टी, स्थानीय विधायक संजय उपाध्याय ने बोरीवली के विभिन्न इलाकों में आयोजित कार्यक्रम क्रमो में उपस्थिति दर्ज कराई।उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र दिया और उनके सामाजिक योगदान के लिए उनका अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिए बोरिवली पश्चिम मंडळ अध्यक्ष नैनेश शाह, बोरीवली पूर्व मंडळ अध्यक्ष देव सिंग, सुरेखा ठोके, सहित सभी वॉर्ड अध्यक्ष श्रेया प्रभू,शेखर अहिरे, रचित जैन, धर्मवीर ठाकूर, योगेश मकवाना, समेत भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने विशेष योगदान दिया ।रक्तदान शिबिर के प्रमुख आयोजक महेश राऊत ने रक्तदान शिबिर कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिए सभी का आभार माना।


