श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

“बोरीवली को बांग्लादेशी और फेरीवालों का अड्डा नहीं बनने देंगे, ” बोरीवली के होटल ग्रंड्यूअर में ‘पत्रकारों संग संवाद’ कार्यक्रम के दौरानबोरीवली से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने यह बातेँ कहीं.


संजय उपाध्याय ने कहा कि,” हमने पुलिस और मनपा प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में बोरीवली स्टेशन के बाहर और एसवी रोड पर फेरीवालों को हटाने को कहा हैं. जब तक फेरीवालों की समस्या दूर नहीं होती मैं भी रोड पर ही कुर्सी लगाकर जनसंपर्क करूँगा. “




संजय उपाध्याय ने यह भी कहा कि, ” बोरीवली विधानसभा में एक भी बांग्लादेशी को रहने नहीं दिया जाएगा. मैंने पुलिस अधिकारियों को इस संबंधी भी सख्त निर्देश दिए हैं. “इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में सभी पत्रकारों के साथ बातचीत कर संजय उपाध्याय ने स्थानीय समस्याओ को जानने की कोशिश की.