■ लक्खा और खंडेलवाल के भजनों ने बांधा समा
वरिष्ठ संवाददाता /मुंबई वार्ता

विश्व शांति एवं लोक कल्याण के उद्देश्य से श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। मालाड पश्चिम के जकारिया रोड स्थित रॉयल परिसर में खाटू नरेश श्याम प्रभु की भजन संध्या में भजन गायक लखबीर सिंह और राजू खंडेलवाल के साथ पन्ना गिल के भजनों ने समा बांध दिया।


साईं दर्शन मंदिर श्याम प्रेमी भक्त मंडल के तत्वावधान में हुए श्याम महोत्सव में खाटू श्याम की आकर्षक झांकी सजाकर बिजली और फूलों की लड़ियों से बाबा का श्रृंगार किया गया। आयोजन समिति के नरेंद्र खेतान के अनुसार प्रदीप शर्मा के संयोजन में आयोजित भजन संध्या में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी भक्त मौजूद रहे। झांकी के बीच लघु हवन कुंड स्थापित किया गया था जिसमें श्रद्धालु बारी बारी से दर्शन करने के साथ आहुति डाल रहे थे।


महोत्सव में श्याम प्रभु को भोग अर्पित कर विश्व शांति एवं लोक कल्याण की कामना की गई। प्रदीप शर्मा ने सपत्नीक यजमान के रूप में अनुष्ठान किया। इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेसी विधायक असलम शेख, परशुराम शर्मा, हरीश खेतान, विनय फतेहचंदका, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र खेतान, प्रमोद परसरामपुरिया, नीरज खेतान, सौरभ परसरामपुरिया, नितिन अग्रवाल, प्रदीप सिंघानिया आदि श्याम प्रेमी मौजूद थे।