श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में ओबीसी कोटे पर इस माह के अंत तक सर्वोच्च न्यायालय अपना फैसला सुना सकती है. इससे महाराष्ट्र निकाय चुनावों का रास्ता साफ हो जाएगा. इसी बीच खबर है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव की तैयारी अपने दम पर करने को कहा है. इस बात की जानकारी भाजपा के नेता ने नाम न छापने की शर्त पर दी है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राज्यस्तरीय अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि,” मई महीने में निकाय चुनाव हो सकते हैं. चुनाव की तैयारी के लिए 100 दिन मिलेंगे लेकिन अभी से अपने बलबूते चुनाव लड़ने की तैयारी में लग जाओ.”
महाराष्ट्र में महायुति के अंतर्गत भाजपा- शिवसेना- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयारी के दौरान किसी के ख़िलाफ़ कठोर वचन का उपयोग नहीं करने का निर्देश भी दिया गया है.
UBT शिवसेना नेता संजय राउत ने भी इंडिया गठबंधन से अलग होकर निकाय चुनाव लड़ने की UBT शिवसेना की मंशा जाहिर कर दी है. हालाकि अभी भी कॉंग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) ने इन चुनावों में साथ मिलकर रहने का ही मन बनाया हुआ है.
ज्ञात हो कि 29 नगर निगम, 257 नगर परिषदों, 26 जिला परिषदों और 289 पंचायतों का चुनाव हुए करीब 3 साल से अधिक का समय बीत चुका है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर निकाय चुनावों का रास्ता साफ़ हो जाएगा.