मुंबई वार्ता संवाददाता

सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा छठ पूजा का भव्य आयोजन कुर्ला न्यू मिल रोड मंडल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज तालाब (शीतल तालाब) पर सोमवार २७ अक्टूबर २०२५ को शाम ५ बजे किया गया ।


इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंत्री आशिष शेलार, विधायक राजहंस सिंह, जिल्हाध्यक्ष वीरेंद्र म्हात्रे, पूर्व जिल्हाध्यक्ष सुषम सावंत, मा. नगरसेवक महेश पारकर, हरीश भांदिर्गे सहित भाजपा कुर्ला के सभी मुंबई, जिल्हा, मंडळ, वॉर्ड पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


मंत्री आशिष शेलार ने इस भव्य आयोजन के लिये आयोजकों का अभिनंदन किया व उपस्थित सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाये दी। इस भव्य आयोजन मे भोजपुरी रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से अलका सिंह पहाडिया, मनोहर सिंह, अनिल जयस्वाल, यामिनी सिंह आदी गायक सहित सभी सहयोगी कलाकारो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया।


