मुंबई वार्ता संवाददाता

नागोबा फाउंडेशन की तरफ से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन इंद्रलोक स्थित बालासाहेब ठाकरे ग्राउंड के समीप रामेश्वर शिव मंदिर पर किया जा रहा है, जहां विख्यात कथा वाचक अजय महाराज द्वारा प्रभु रामजी की आरती के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।


अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शुरू हुई इस कथा से पहले विरकर निवास से कथा स्थल तक पोथी यात्रा निकाली गई। कथास्थल पहुंचने के बाद भागवत भगवान की प्रार्थना के साथ ही गुरू पूजा की गई। जिसमें नागोबा फाउंडेशन के अध्यक्ष शंकर विरकर, तनुजा विरकर, आकांक्षा विरकर, दीपक सावंत, बाबूलाल शर्मा, कमलेश पांडेय, अरुण तिवारी, रवि डी शोडा आदि गणमान्य ने आचार्य अजय महाराज की पूजा करके उन्हें व्यास पीठ पर विराजमान कराया। कथा के पहले दिन अजय महाराज ने भागवत के तमाम प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कथाप्रेमियों से इस अनुष्ठान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कई भजन भी सुनाए, जिस पर मौजूद धर्मप्रेमी झूम उठे।
इस कथा का समापन 17 जनवरी को होगा और 18 जनवरी को पूर्णाहुति और महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा। आज की कथा में वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय, अभय मिश्र, श्रीश उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, अभिज्ञान उपाध्याय एवं संदीप सावंत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।