श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

भायखला पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
भायखला पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों भायखला पूर्व में नकली नोट बेचने आने वाले हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और तीन आरोपियों उमरान उर्फ आसिफ बलबले,यासीन शेख और भीम बड़ेला को 500 रुपयों की 200 नकली नोट समेत गिरफ्तार कर लिया. आसिफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि पालघर के वाडा इलाके में दो लोग नीरज वेखण्डे और खलील अंसारी नोट छाप रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पालघर से नीरज को गिरफ्तार कर नोट छापने के लिए उपयोग में आने वाले सामान ज़ब्त किया. हालाकि खलील फरार हो गया है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
सह पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनिल पारसकर, पुलिस उपायुक्त (जोन 3) दत्तात्रय कांबले के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई भायखला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चीमाजी आढव की टीम ने की है.