मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

पिछले दो दिनों से मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगर की झोपड़पट्टियों में जलजमाव शुरू हो गया है। जगह जगह जलजमाव होने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
बताया जाता है कि बरसात के पहले उपनगर के झोपड़पट्टी बाहुल्य बस्तियों में नालों की सफाई न किए जाने से जगह जगह घुटने भर पानी भरा हुआ है। जिससे नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मानखुर्द की मंडाला, महाराष्ट्र नगर, चेंबूर के प्रयाग नगर, गडकरी खदान, माहुल गांव, कुर्ला टर्मिनस के पास साबले नगर, क्रांति नगर, साकीनाका के खाड़ी क्रमांक तीन और साकीनाका सिग्नल पर घुटने से ज्यादा बरसाती पानी भर जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मानखुर्द के मंडाला में जलजमाव के कारण सड़कें कीचड़मय हो गई हैं। इस कारण स्थानीय नागरिकों को परेशानी करनी पड़ रही है।
मुंबई कांग्रेस रोजगार व स्वयं रोजगार विभाग के महासचिव डॉ सत्तार खान ने बताया कि चेंबूर गायकवाड़ नगर के बड़े नाले की साफ सफाई अभी तक न किए जाने से यहां का नाला कचरे से लबालब भरा हुआ है। जिसके कारण बढ़ती हुई गंदगी से बीमारिया का प्रकोप बढ़ गया है। डॉ. सत्तार खान ने मनपा आयुक्त और सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों से गायकवाड़ नगर के बड़े नाले की साफ सफाई की मांग की है।