मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो के अंतर्गत आने वाले छहों पुलिस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से ‘ रेझिंग डे’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा चोरों से बरामद किया गया 1 करोड़ 43 लाख का विभिन्न माल उसके सही मालिकों को अपर पुलिस आयुक्त व डीसीपी के हाथों लौटाया गया।
चोरी गया मॉल वापस पाकर लोगों के न सिर्फ चेहरे खिल गए,बल्कि लोगों ने पुलिस का आभार मानते हुए उनकी प्रशंसा की।
भिवंडी शहर के भादवड़ स्थित संपदा नाइक हॉल में सोमवार को छहों पुलिस स्टेशन में पकड़े गए आरोपियों से बरामद मॉल को चोरी के शिकार हुए लोगों को वापिस लौटने हेतु ‘रेझिंग डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर नागरिकों के चोरी हुए आभूषण ,वाहन ,मोबाईल आदि कीमती माल को माल धारकों की पुष्टि करके उनका समान उनके हवाले किया गया।
अपर पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख, पुलिस उपायुक्त मोहन दहिकर के हाथों 246 नागरिकों को पुलिस द्वारा जप्त किया गया मॉल वापिस लौटाया गया। जिसमें 169 मोबाईल,मोटरसाइकिल, रिक्शा, कार,टेंपो समेत 169 मोबाइल, टेम्पो, सोने और चांदी के विविध आभूषण का समावेश है। चोरी हुए कीमती वस्तू पुलिस द्वारा वापस दिए जाने से चोरों के शिकार हुए लोगों के चेहरे खिल गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख ने कहा कि,” कीमती सामान की चोरी होने पर नागरिक पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए टालमटोल करते हैं।परंतु ऐसा न करते हुए पीडित व्यक्ति नि:संकोच होकर घटित घटनाओं की खबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए।ताकि पुलिस आरोपी को पकड़ कर उन पर कार्यवाई कर सके। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त,दोनो विभाग के सहायक आयुक्त,छहों पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई,पुलिसकर्मियों सहित बड़ी तादात में जनता मौजूद थी।