● मनपा के सामने धरना देकर पुल को वायर मुक्त करने की मांग
●उड़ान पुल पर वायरों के मकड़जाल में बाइक के फसने से हुआ था दुर्घटना, प्रशासन बना मूक दर्शक
मुंबई वार्ता संवाददाता/भिवंडी

भिवंडी शहर के बीचोबीच बने उड़ानपुल पर छह दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की गंभीर रूप से चोट लगने से मौत हो गई थी।अब बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त भी जीवन व मौत के बीच संघर्ष के चार दिन बाद दम तोड़ दिया है।जिसके कारण मृतकों की संख्या दो हो गई है।
उक्त दुर्घटना फ्लाइओवर ब्रिज पर इंटरनेट व बिजली के फैले मकड़जाल में फंसने के कारण हुआ था।जिसके मद्देनजर शुक्रवार को दोपहर में मनपा मुख्यालय के सामने समाजसेवक जाहिद मुख्तार शेख ने जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु उड़ान पुल को लावारिश वायरों से मुक्त करने की मांग प्रशासन को ज्ञापन देकर किया। मनपा ने भी तत्काल ब्रिज को अवैध वायरों से मुक्त करने का आश्वासन दिया ।
पुलिस के अनुसार भिवंडी के गैबीनगर निवासी मोहम्मद सैफ फखरुद्दीन अंसारी (20)अपने मित्र मोहम्मद दिलशाद अंसारी के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर बने राजीव गांधी फ्लाईओवर द्वारा रविवार की सुबह करीब 5 बजे बाग-ए-फिरदौस मस्जिद से कल्याण की ओर बाइक पर तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहन सवार ने तेजगति के कारण नियंत्रण खो दिया और फ्लाईओवर पर बने डिवाइडर से जा टकराया। जिसके बाद तार में फंसने के कारण उसका सिर फट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठा मोहम्मद दिलशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।चार दिन तक जीवन मौत के बीच संघर्ष करने के बाद उसकी भी मौत हो गई।
भिवंडी शहर के मध्य में बना राजीव गांधी उड़ानपुल टोरेंट पावर कंपनी व मनपा प्रशासन की उदासीनता के कारण अवैध तरीके से चोरी के उद्देश्य से अनगिनत वायर बेखौफ होकर खींचे गए है।इस कारण ब्रिज के ऊपर से नीचे तक बिजली के वायर सहित इंटरनेट के वायरों का मकड़जाल फैला हुआ है।जो उड़ान पुल पर अस्त व्यस्त स्थिति में है। यही वायर दोनो मासूम के मौत का कारण बन गया।बावजूद इसके प्रशासन इसे हटाने को लेकर पूरी तरह उदासीन बना हुआ है।जिसके कारण कभी भी पुनः इस दुर्घटना की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता है।इस प्रकार का आरोप मनपा मुख्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठे समाजसेवक जगत मुख्तार शेख ने लगाया और अतिशीघ्र वायरों को हटाने की मांग मनपा प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि यदि मनपा उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लेती है तो शहर वासियों के साथ मनपा के खिलाफ विराट आंदोलन किया जाएगा।