भिवंडी मनपा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर हुई सख्त,बुलडोजर द्वारा सौ से अधिक ढांचे किए ध्वस्त।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी मनपा सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर सख्त रवैया अख्तियार किया है।जिसके तहत प्रभाग समिति क्रमांक एक के अंतर्गत खंडूपाडा रोड पर हुए अतिक्रमण को लेकर नागरिकों की शिकायत के बाद मनपा प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए भारी कार्रवाई की।मनपा ने 100 से अधिक अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है।जिसे लेकर अवैध कब्जा करने वालो में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय खंडूपाडा रोड पर बड़े पैमाने परअनाधिकृत दुकानें फुटपाथ पर लगाई जा रही थीं,जिससे विशेष रूप से शाम के समय सड़क पर भारी भीड़ और यातायात जाम की स्थिति बनती थी। कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था, जिसके कारण स्थानीय नागरिकों ने आयुक्त अनमोल सागर के कार्यालय में इस अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार और अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त विक्रम दराडे के मार्गदर्शन में, प्रभाग समिति-1 के सहायक आयुक्त मकसूम शेख के नेतृत्व में विशेष अतिक्रमण टीम ने सोमवार को यह कार्यवाही की।

अतिक्रमण टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बंदोबस्त के बीच जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 100 से अधिक अनाधिकृत दुकानों को हटाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने कर्मचारियों से बहसबाज़ी की और काम में बाधा डालने की कोशिश भी की, लेकिन शांतिनगर पुलिस की सतर्क मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने बताया कि “फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को पहले कई बार समझाया गया था कि वे पीछे खाली जमीन पर दुकान लगाएं, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं हुआ।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा फुटपाथ पर कब्जा किया गया, तो संबंधित दुकानदारों पर स्थानीय पुलिस स्टेशन में फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”पालिका की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण ।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक ए.एन. फ़ाउंडेशन के संस्थापक अशोक...

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...