भिवंडी में एनआईए की छापामारी,एक संदिग्ध को हिरासत में लिया,जैश-ए-मोहम्मद से लिंक की आशंका

Date:

भिवंडी/ मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी में एनआईए की टीम ने छापामार कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।जिसका संबंध आतंकवादी संगठन से था।इस छापामारी से एक बार पुनः भिवंडी सुर्खियों में आ गई है।पता चला है कि ठाणे जिले में कुछ लोग अभी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए सक्रिय हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने गुरुवार तड़के भिवंडी तालुका के निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले खोणी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कमरे पर औचक छापेमारी कर कामरान अंसारी नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

जांच में पता चला है कि हिरासत में लिया गया कामरान कई दिनों से एक ही कमरे में रह रहा था।इसी तरह एनआईए की एक टीम ने गुरुवार सुबह अमरावती के छाया नगर इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया है। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने अभी तक इस युवक का नाम नहीं बताया है।लेकिन उक्त दोनो जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद कट्टरपंथ मामले में एनआईए ने छापेमारी की है।


इस घटना से एक वर्ष पहले एनआईए ने भिवंडी शहर के तीनबत्ती, निजामपुर,इस्लामपुरा व निजामपुर सहित चार जगहों पर छापामारी की थी।तीनबत्ती इलाके में सुबह चार बजे उक्त टीम एक घर में छापामारी करने पहुंची।लेकिन घर वालों द्वारा दरवाजा न खोलने के कारण कई घंटा कार्यवाई के लिए इंतजार करना पड़ा था।जिसके बाद स्थानीय पुलिस के आने के बाद पूरे घर की तलाशी हुई थी।इसके साथ ही अन्य तीन जगहों पर एनआईए ने छापेमारी के बाद चारों को नोटिस देकर छोड़ दिया।

राज्य और देश के विभिन्न स्थानों से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में सक्रिय संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भिवंडी तालुका के मुंबई-नासिक हाइवे पर स्थित पडघा के बोरीवली गांव में छापामार कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।पुणे के आईएसआईएस मॉडल सहित कई अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ लगातार हो रही कार्रवाई के बाद शहर व ग्रामीण भाग में खलबली मच गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...