भिवंडी/ मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी में एनआईए की टीम ने छापामार कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।जिसका संबंध आतंकवादी संगठन से था।इस छापामारी से एक बार पुनः भिवंडी सुर्खियों में आ गई है।पता चला है कि ठाणे जिले में कुछ लोग अभी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए सक्रिय हैं।


सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने गुरुवार तड़के भिवंडी तालुका के निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले खोणी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कमरे पर औचक छापेमारी कर कामरान अंसारी नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
जांच में पता चला है कि हिरासत में लिया गया कामरान कई दिनों से एक ही कमरे में रह रहा था।इसी तरह एनआईए की एक टीम ने गुरुवार सुबह अमरावती के छाया नगर इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया है। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने अभी तक इस युवक का नाम नहीं बताया है।लेकिन उक्त दोनो जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद कट्टरपंथ मामले में एनआईए ने छापेमारी की है।
इस घटना से एक वर्ष पहले एनआईए ने भिवंडी शहर के तीनबत्ती, निजामपुर,इस्लामपुरा व निजामपुर सहित चार जगहों पर छापामारी की थी।तीनबत्ती इलाके में सुबह चार बजे उक्त टीम एक घर में छापामारी करने पहुंची।लेकिन घर वालों द्वारा दरवाजा न खोलने के कारण कई घंटा कार्यवाई के लिए इंतजार करना पड़ा था।जिसके बाद स्थानीय पुलिस के आने के बाद पूरे घर की तलाशी हुई थी।इसके साथ ही अन्य तीन जगहों पर एनआईए ने छापेमारी के बाद चारों को नोटिस देकर छोड़ दिया।
राज्य और देश के विभिन्न स्थानों से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में सक्रिय संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भिवंडी तालुका के मुंबई-नासिक हाइवे पर स्थित पडघा के बोरीवली गांव में छापामार कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।पुणे के आईएसआईएस मॉडल सहित कई अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ लगातार हो रही कार्रवाई के बाद शहर व ग्रामीण भाग में खलबली मच गई ।