मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी तालुका के ओवली गांव परिसर में एक मजदूर की साथी मजदूर से मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में मजदूर दीपक सेवालाल यादव की हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है।


इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी का नाम बजरंग रामराव सुत्रवी 32 है।पुलिस के मुताबिक, भिवंडी ठाणे बाईपास रोड पर ओवली गांव की सीमा में मिनी पंजाब होटल के पास साईं तबेला डेयरी नाम से भैंसों का तबेला है। यहीं पर दीपक यादव और बजरंग काम करते थे। बताया गया कि मृतक दीपक ने बजरंग को गाली दी थी। अपने गुस्से को मन में रखकर बजरंग ने बुधवार शाम को तबेले में दूध के लोहे के डिब्बे से दीपक के सिर, पैर और हाथ पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से दीपक यादव की मौत हो गई।
इस मामले में तबेला के मालिक मोहन राम सिंह की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी बजरंग को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधिक मामले की आगे की जांच पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर कदम कर रहे हैं।