मनपा के हिंदी माध्यम स्कूलों में आठवीं कक्षा शुरू करने की मांग, आयुक्त से मिले मदन सिंह।

Date:

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय

भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने मनपा के नवनियुक्त आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए शर्मा से मुलाकात कर आगामी शैक्षणिक सत्र से मनपा के हिंदी माध्यम के स्कूलों में 8वीं की कक्षाएं शुरू किए जाने की मांग है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए शर्मा से मुलाकात कर मदन उदित नारायण सिंह ने प्रभाग क्रमांक 2 की विविध समस्याओं का निवेदन भी सौंपा, जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए आयुक्त ने त्वरित प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया है।

मदन सिंह ने कहा कि मीरा-भायंदर महानगर पालिका द्वारा हिंदी, मराठी, उर्दू तथा गुजराती माध्यम के स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवारों के हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्ष 2021 में मनपा की महासभा में मराठी, हिंदी तथा उर्दू माध्यम के स्कूलों में 8वीं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया था, जिसमें से मराठी तथा उर्दू माध्यम के स्कूलों में तो उसी शैक्षणिक सत्र से 8वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गईं, लेकिन हिंदी माध्यम के स्कूलों को अभी तक इस सुविधा से वंचित रखा गया है। लिहाजा गरीब परिवारों के छात्र 7वीं कक्षा के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, जो शिक्षा के अधिकार कानून का भी उल्लंघन के साथ ही गरीब परिवार के हजारों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करने के समान है।

मदन सिंह ने उक्त हालात को मद्देनजर रखते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से भायंदर पूर्व के नवघर मनपा हिंदी स्कूल में 8वीं की कक्षा शुरू करने की मांग की है। गौरतलब हो कि वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह के विशेष प्रयासों से करीब छह वर्ष पूर्व बंदरवाड़ी मनपा स्कूल में 7वीं कक्षा तक हिंदी माध्यम का स्कूल शुरू किया गया है, जिसमें वर्तमान में सैंकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस अवसर पर मदन सिंह ने मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए शर्मा से भायंदर पूर्व के श्मशान गृह की चिमनी खराब होने के कारण उठने वाले दुर्गंधयुक्त दूषित धुएं से हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए वहां अविलंब नई अत्याधुनिक चिमनी लगाए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रभाग क्रमांक 2 में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद होने से आपराधिक घटना बढ़ने की जानकारी देते हुए सभी कैमरे अविलंब दुरूस्त कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि प्रभाग क्रमांक 2 के आशा नगर क्षेत्र में छोटे लाइट पोल के कारण हमेशा अंधेरा रहता है। हालांकि, वहां एक बड़ा पोल लगाना और एक हाई-वोल्टेज बल्ब लगाना आवश्यक है, साथ ही सड़क के कोने पर एक लाइट ब्रैकेट लगाना और पोल पर एक हाई-वोल्टेज बल्ब लगाना भी आवश्यक है, जो राहुल पार्क में साईं बाबा मदिर में स्थित है।

इसके साथ ही उन्होंने महानगर पालिका द्वारा लगाए गए कैमरों के लिए अलग मीटर लगाने, पार्क में नाम पट्टिका लगाने के संबंध में, म्युजिक सिस्टम की मरम्मत, प्रियदर्शिनी पार्क के अंदर लोहे की बाड़ लगाने और क्रासिंग तथा भीड़ वाली सड़कों पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाए जाने का निवेदन भी मनपा आयुक्त को सौंपा है। इस अवसर पर मदन सिंह के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय तथा भाजपा के मीरा-भायंदर जिला सचिव प्रवीण राय भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

पहलगाम, कश्मीर में हुए बर्बर आतंकी हमले की वीएके ने की कड़ी निंदा-कठोरतम् कार्रवाई की मांग।

मुंबई वार्ता संवाददाता विश्व अध्ययन केंद्र (VAK) के महासचिव...

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए डोंबिवली के पर्यटकों का अंतिम संस्कार हुआ।

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को...

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...