मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

मुंबई मनपा प्रशासन की लापरवाही बार-बार सामने आ रही है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भोगना पड़ रहा है।


मिली जानकारी के लिए मुलुंड पूर्व, गवानपाड़ा में नाले कचरे से भरे हुए हैं। इस कारण इलाके में गंदगी का आलम व्याप्त है लेकिन मनपा प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। वहीं दूसरी ओर राजे संभाजी मैदान होने के बावजूद उद्यान विभाग है या नहीं, इसे लेकर नागरिकों में संभ्रम की स्थिति बनी हुई है।
बताया जाता है कि मनपा की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भोगना पड़ रहा है। जगह जगह नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इसकी बार-बार शिकायत के बाद मनपा ने इस जगह पर गड्ढा खोदकर पतरा लगा दिया है। लेकिन नाले से आने वाले पानी से उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है इस कारण दुर्गंधयुक्त पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे मलेरिया फैलने की संभावना जताई गई है ।
नागरिकों ने बताया है पूरे दिन तीन स्कूलों तरुण उत्कर्ष विद्यामंदिर, मुंबई पब्लिक स्कूल और होली एंजल्स के छात्र और अभिभावक गुजरते हैं और बड़ी स्कूल बसों का भी आवागमन रहता है। वहीं, सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होने से सड़क संकरी हो जाती है, जिससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।. यह सड़क महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के आवागमन के लिए दुर्घटना क्षेत्र बनती जा रही है। मुलुंड पूर्व में कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर हैं और उन पर सफेद पट्टी नहीं होने के कारण अंधेरे में गाड़ियां उनसे टकराती हैं और कई जगहों पर दुर्घटनाएं होती हैं।