राजन बलसाने/मुंबई वार्ता

उल्हासनगर के मनपा विद्यालय क्रमांक 25 में ‘PM Shri’ प्रकल्प के अंतर्गत छात्रों की आरोग्य जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
उल्हासनगर मनपा आयुक्त तथा प्रशासक मनीषा आव्हाळे मैडम, सहायक आयुक्त (शिक्षण) माननीय मयूरी कदम मैडम, शिक्षण विभाग की प्रशासन अधिकारी माननीय कुंदा पंडित मैडम के मार्गदर्शन में व उल्हासनगर मनपा आरोग्य अधिकारी माननीय मोहिनी धर्मा मैडम के सहयोग से प्रभाग समिति 3 की आरोग्य टीम विद्यार्थियों की जांच शिविर के लिए विद्यालय में उपस्थित हुई। साथ ही उल्हासनगर मध्यवर्ती रुग्णालय की मनोचिकित्सक वर्षा दवानी भी इस शिविर के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों के मानसिक आरोग्य की जांच की।
आरोग्य विभाग की टीम में डॉक्टर गायकवाड मैडम, डॉक्टर शुभम सर, डॉक्टर हर्षदा मैडम और उनकी नर्सिंग टीम सम्मिलित हुई। उन्होंने विद्यार्थियों के आरोग्य की जांच अत्यंत उत्तम प्रकार से की।
इसके अतिरिक्त स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. मुलानी मैडम तथा दंत चिकित्सक डॉ प्रिया मिश्रा इन्हें मानधन पद्धति पर विद्यालय में आमंत्रित किया गया था।
इस आरोग्य शिबिर का लाभ कक्षा पहली से सातवीं के 234 उपस्थित विद्यार्थियों ने लिया।