अमिताभ श्रीवास्तव /मुंबई वार्ता

उज्जैन महाकाल के दर्शन का झाँसा देकर श्रद्धालुओं को लूटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इस पर रोक लगाने व चौकसी रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है मगर बावजूद इसके लुटेरों के जाल में दर्शन करने आने वाले फंस ही जाते हैं।


हाल ही में ऐसी घटना फिर घटी ज़ब उमरिया और दिल्ली से आए करीब 7 दर्शनर्थियों को धोखा दिया गया। आरोपी ने खुद को पुजारी, मंदिर का सेवक बताया और उनसे 1100-1100 रुपए लेकर फर्जी रसीद भी थमा दी। ज़ब दर्शन करने आए लोग मंदिर पहुंचे तो मामला फर्जीवाड़े का दिखा। सुखद यह रहा कि आरोपी पकड़ लिया गया।
महाकाल थाना उज्जैन ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यह जानकारी हालांकि मंदिर प्रशासन व पुलिस खुद देते हैं कि ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े से सावधान रहा जाए और मंदिर से ही दर्शन आदि के लिए कोई व्यवहार किया जाए। मगर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सारी जानकारी नहीं मिल पाती और वे ऐसे फर्जी लोगो के सम्पर्क में आ जाते हैं।