मुंबई वार्ता/ इंद्रीश उपाध्याय

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर देशभर से लाखों अनुयायी चैत्यभूमि दादर आते हैं। कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. ने निर्देश दिया कि सभी प्रणालियों को प्रशासन के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए सख्त योजना बनानी चाहिए।
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में मुंबई सिटी कलेक्टर कार्यालय के योजना भवन में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुंबई शहर कलेक्टर संजय यादव, कोंकण विभागीय उपायुक्त विवेक गायकवाड, डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस समन्वय समिति के महासचिव नागसेन कांबले, समन्वय समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र साल्वे सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त देशमुख ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नियंत्रण कक्ष, एम्बुलेंस, बेस्ट, एसटी परिवहन व्यवस्था, सीसीटीवी व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि चैत्यभूमि क्षेत्र की साफ-सफाई एवं साफ-सफाई को लेकर सम्बन्धित एजेंसियाँ अपनी जिम्मेदारी सख्ती से निभायें तथा क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये पुलिस व्यवस्था की भी योजना बनायी जाये।
बैठक में छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में आपातकालीन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, चैत्यभूमि स्तूप और परिसर की सजावट, महापरिनिर्वाण दिवस मानवंदना सरकार कार्यक्रम पर चर्चा की गई।